विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन खण्ड विकास अधिकारी श्री विकास खण्डेलवाल द्वारा किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करे। सरकार का प्रयास है कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की जनहितकारी और विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी पर चल रहे मेला एवं प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने-अपने विभाग की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संकल्प था कि समाज में गरीब व निर्धन व्यक्तियों का विकास हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में वर्तमान में केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार ने इनके नाम से अनेक कल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को उसका लाभ देते हुए उनको समाज में एकरुपता में लाया जा सके। मेले में सभी विभागों द्वारा किसान भाईयों , ग्रामीणों, एवं सम्भ्रांत नागरिकों को सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं की जानकारी करायी गयी। उक्त अवसर पर ग्रामवासी क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment