ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा
फिरोजाबाद। टुंडला । गाड़ी संख्या 12401अप मगध एक्सप्रेस के A1 कोच की डिब्बे में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब उस कोच में अचानक धुआँ निकलने लगा,मुख्य कोच कंडक्टर राम प्रकाश(रामू) ने गाड़ी को सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर चैन खींचकर रोका और कोच को चेक किया तो पाया कि कोच में लगा हुआ अल्टीनेटर का बेल्ट टूटकर उसमे रगड़ खा रहा था जिससे कोच में आग लगने की संभावना भी थी जिसको ठीक कर गाड़ी को गंतब्य के लिये रवाना किया गया,ट्रैन कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा!!
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment