तहसील के कर्मचारी के घर से हजारों की चोरी
फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद तहसील में कम्प्यूटर पद पर अस्थायी रूप से कर्मचारी (मुकेश) काम की अधिकता के चलते वह अपने आवास-विकास कालोनी स्थित अपने मकान के मैन गेट पर बाहर से ताला लगाकर तहसील में सरकारी कार्य निपटाने के लिए रात 11बजे चले आये ताकि लौटने पर कुण्डी न खटखटानी पडे, पत्नी व दो बच्चे अन्दर सो रहे थे ।जब वह तहसील से काम निपटा कर दो बजे लौटे तो देखा उनके गेट का ताला टूटा हुआ था यह देखते ही उनके होश उड गये, सावधानी पूर्वक इधर उधर अन्दर जाकर देखा सारा सामान बिखरा पड था पत्नी व दोनों बच्चों को चोरों ने कुछ सुघा दिया इसलिये वे गहरी नीद में सो गए जब उनको उठाया और तुरन्त नगदी व जेबर चैक किया तो 70,000 रूपया व सोने चाँदी के हल्के फुल्के जेबर गायब मिले डायल-100 काल करने पर पुलिस आयी , सी.सी.टी.बी देखने पर जानकारी हुई चोर रात 1.20 पर घर में घुसे सबसे पहले उन्होनें बेसमैन्ट को खंगाला उसके बाद भूतल पर खगालने के बाद ऩगदी व छोटा मोटा जेबर साफ करके बहार निकल लिये आस-पास के लोगों को जानकारी होने पर लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया, कालोनी वालों का कहना है नित्य इस प्रकार की घटनायें हो रही हैं पुलिस इसको रोकने में कामयाब नही हो पा रही है ।।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment