अब कौन और कैसे करेगा गरीब जनता का बेड़ा पार जब अपने जिले में ना हो जनता का निवारण तो आखिर ये गरीब जनता कहाँ जाए
विधायक जी फिर कर गये जनता के बीच, नवीन मण्डी में शौचालय निर्माण कराने की घोषणा
-दिनों दिनों जनता से दूर हो रही है पार्टी के नेताओं की पकड़
-बिजली की समस्या से जूझ रहे है क्षेत्रीय किसान व जनता
सलोन रायबरेली। भाजपा के वरिष्ट नेताओं को कही न कही अब ऐसा अभास होने लगा है कि पार्टी का जनाधार कम हो रहा है। शायाद इसी लिए पार्टी अध्यक्ष अमिशाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुॅचने एवं उनके सुख दुख में शामिल होने की लगातार बात कही जा रही है। शायद इस लिए कि अभी पार्टी को 2019 में लोक सभा चुनाव फिर से जीतना है। आर0एस0एस0 तो पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अगाह कर चुका है कि भाजपा का जनाधार और उनकी लोकपिय्रता अब वैसे नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी। शायद इसी लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर बड़े की हर्षोउल्लास से लोगों के बीच में जाकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मदिवस मनाया। नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर एक बार फिर से पार्टी के नेताओं ने पुनः प्रयास शुरू कर दिया है कि वह लोगों के बीच में बने रहे और जनाधार पहले जैसा प्राप्त हो सके। दिल्ला की राजनीति में रायबरेली की भूमिका सबसे अहम रहती है। शायद इसी लिए भाजपाईयों द्वारा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम रायबरेली में किया ही जाता रहा है। चाहे वह रायबरेली के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंदी के द्वारा हो या फिर स्थानीय विधायकों के द्वारा हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सलोन विधायक दलबहादुर कोरी द्वारा सलोन में नवीन मंण्डी स्थल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बृजेश शुक्ता की अगुवाई में 150 गरीब लोगों में टीशर्ट, एवं फलों का वितरण किया गया। वहीं स्थानीय विधायक ने मण्डी स्थल में शौचालय निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की। जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा उनके इस प्रयास को जनता के हित में करार दिया। वहीं जनता ने कहा कि नेता तो सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं करते है उनकी कोई भी बात सत्य नहीं होती है। अब देखो मंण्डी में कब शौचालय निमार्ण होता है। वहीं स्थानीय जनता का यह भी कहना है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा पार्टी की छबि को धूमिल किया जा रहा है। जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है सिर्फ नेता आते है और भाषण देकर चले जाते है गरीब की कही सुनी नहीं जाती। क्षेत्र में बिजली का अकाल है किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी धान की फसले सूख रही है। वहीं प्रदेश के मुख्ंयमंत्री लगातार कह रहे है कि 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। नेता यह जतना के बीच में आकर यह नहीं देखते कि कितने घण्टे क्षेत्र में बिजली मिल रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है जो 2019 में लोक सभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। क्योंकि क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment