Translate

Friday, September 1, 2017

भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक की बैठक सम्पन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक की बैठक सम्पन्न हुई

मोहम्मदी खीरी।।नगर के जिला पंचायत गेस्ट हाउस मैं भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के मुख्य अतिथि लखनऊ से पधारे मोहम्मदी नगर व देहात मंडल प्रभारी श्री राम वर्मा रहे । क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत व  लगन की दम पर सत्ता में आई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अगर हम विधायक तो इसमें सबसे ज्यादा सहयोग पार्टी के कार्यकर्ताओं व  पदाधिकारियों ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । उनके लिए हक की लड़ाई लड़ने में पूरा सहयोग करेंगे । लखनऊ से आए मुख्य अतिथि श्री पाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ ही किसी पार्टी की नीव होती है । जिस प्रकार एक-एक बूंद से गागर भर जाती है उसी तरह एक-एक बूथ से एक मजबूत संगठन का निर्माण होता है । कार्यक्रम का प्रारंभ दीनदयाल उपाध्याय वाह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । बैठक का संचालन पूर्व नगर महामंत्री रवि प्रकाश शुक्ला ने किया। बैठक में अवध प्रांत के उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी it प्रकोष्ठ के सह प्रभारी ज्योतिर्मय बरतरिया ,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,डी.के. गुप्ता, अद्वेत सिंह, रजनीश बाजपेई ,आशा राम सैनी ,भूरे सिंह चौहान सहित सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: