Translate

Saturday, September 16, 2017

अवैध खनन के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थित में लिपिक को सौंपा

अवैध खनन के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थित में लिपिक को सौंपा
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी ।। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित एक 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अनुपस्थित में उनके लिपिक को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध खनन के लिए की जा रही अनियमितता तथा फर्जी इंतखाब व शपथपत्र लगा कर फर्जी परमिशन बनवाने वालों व परमिशन बनाने वाले  कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए। नगर मोहम्मदी के मुख्य मार्गो व अन्य मार्गों से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। असामान्य विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए तथा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । बरबर चौराहा से पुवाया रोड तक टूटी हुई सड़क का निर्माण कराया जाए । नगर मोहम्मदी में व्याप्त गंदगी की समुचित सफाई की व्यवस्था की जाए । नगर मोहम्मदी में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है एकमात्र ओवरहेड टैंक जो बरसों पुराना है तथा जर्जर अवस्था में है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है इसलिए ओवरहेड टैंक बनवाया जाए । तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका मुख्यालय के गेट जिसका निर्माण 4000000 रुपए की लागत से किया गया है में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी तत्काल जांच कराई जाए। ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, श्याम सिंह, सुनीत दीक्षित, सुधीर कुमार, गिरिराज राठौर , अखिलेश कुमार पाल , अतुल कुमार त्रिवेदी ,शेष कुमार मिश्रा ,सलिल शुक्ला ,आलोक कुमार मिश्रा, मोहम्मद हासिम, लालता प्रसाद ,राजीव बाजपेई ,विवेक यादव ,अवनीश राठौर ,दिवाकर नाथ ,कुलदीप सिंह सहित तमाम अधिवक्ताओं व संघर्ष समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: