Translate

Tuesday, September 5, 2017

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रशाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में आयोजित हुआ जिसमें कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आज जो सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे प्राप्त शिकायतें आई हैं सम्बन्धित अधिकारी उन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत पेन्डिंग में न रहे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि शिकायतकर्ता को सही न्याय मिलना चाहिए उसी शिकायत को लेकर बार-बार दौड़ना  न पड़े। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई है वह विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हुए उसका निस्तारण करें। जिससे शिकायतकर्ता को एहसास हो जाये कि उसके प्रति सही न्याय किया गया है। जिलाधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्रीमती पिंकी कौर पति परविन्दर कौर ग्राम मौलिया विरान जो पूर्ण रूप से विकलांग है उनसे बताया कि मेरे घर में शौचालय नहीं है, और न ही ट्राई साइकिल भी नहीं मिली जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शौचालय व ट्राई साइकिल का लाभ दिव्यांग को जरूर दें। इसी क्रम मंे पुष्पा देवी पत्नी स्व0 लक्ष्मी नारायन मोहल्ला कसमरा अस्त ने अवगत कराया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूर की मृत्यु होने के बाद मृत्यु हित लाभ नहीं दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिये कि सम्बन्धित को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल लाभ दिलवायें। इसी क्रम में राजेन्द्र सिंह पुत्र ओमकार सिंह ग्राम भटपुरा चन्दू ने अवगत कराया कि पानी की टंकी का पानी पूर्व प्रधान रामवीर सिंह अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने जलनिगम को निर्देश दिये कि तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। इसी क्रम में बड़ेलाल, देवसुति, मनगेन्द्र प्रसाद निवासी नहरोला बुर्जुग ने बताया कि राकेश कुमार, मनीष कुमार, रविन्द्र कुमार ने पूर्ण रूप से चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि अभी जाकर जांचकर आवश्यक कार्यवाही कर कब्जा मुक्त करायें। इस अवसर पर राम प्रसाद पुत्र आशेराम ग्राम रूचि ने बताया कि पट्टा की जमीन दिलवाने के लिए लेखपाल अरविन्द ने 50 हजार रुपये ले लिये लेकिन पट्टा नहीं दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को बुलवाया लेखपाल तहसील दिवस में उपस्थित नहीं थे दूसरे ग्राम गहलुईया के लेखपाल विवेक त्रिवेदी को जांच कर रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देाश दिये। इसी क्रम में अलंकार पुत्र ओमप्रकार निवासी ग्राम सिलुईया ने बताया कि नलकूप की पाइप लाइन बिछवाने के लिए सम्बन्धित विभाग से कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को बुलाकर निर्देश दिये कि आज ही जांच कर कार्यवाही कर उसकी रिर्पोट उपलब्ध करायें। इसी क्रम में रामऔतार पुत्र जसकरन सिंह निवासी बचखेड़ा बुर्जुग ने बताया कि गांव के तालाब पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि जांचकर तत्काल कार्यवाही कर अवगत करायें। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने समस्त थानाध्यक्षकों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन सभी शिकातयों को समयान्तर्गत देखते हुए सही न्याय करते हुए निस्तारण करायें इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डी0सी0मनरेगा जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: