17 सितम्बर को दीवानी न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नोडल अधिकारी (क्ले0) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने बताया है कि 17 सितम्बर को दीवानी न्यायालय शाहजहाँपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियमक प्री लिटिगेशन वादों, बैंक वसूली वादों, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी वादों, विद्युत वादों, जल सम्बन्धी वादों एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर से सम्बन्धित वादांे का सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। उपरोक्त तिथि को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक निर्णीत होने वाले वादांे की सूची दो-दो प्रतियों में तैयार कराकर समय से प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर को दिनांक 15.09.2017 को अपरान्ह 2 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट करें। साथ ही तहसीलदार/चकबन्दी अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त नायब तहसीलदार/सहायक चकबन्दी अधिकारियों के न्यायालय में निर्णीत होने वाले वादों की सूची दो-दो प्रतियों में तैयार कराकर अपने न्यायालय की सूची के साथ संलग्न करें।
No comments:
Post a Comment