Translate

Wednesday, September 13, 2017

15 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

15 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

फिरोजाबाद। इटावा के जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव की हत्या की सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को क्राइम ब्रांच और रामगढ़ थाना पुलिस ने दो साथियों के साथ मुठभेड़ में दबोच लिया। कुख्यात बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम है। उसने 15 लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली थी, जिसके बाद बुधवार को हत्या करनी थी।एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रभुदयाल स्कूल के पास खंडहर में छिपे हैं। क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस वहां पहुंची, तो बदमाशों ने उन पर फायर कर दिए। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाश दबोच लिए।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव लांघई निवासी रिंकू यादव, आगरा एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला रामबल निवासी मोहन सिंह यादव उर्फ गौरव और मथुरा की सुरीर कोतवाली के चंद्रपुरा निवासी चंद्रमोहन उर्फ सीएम बताए हैं। इनसे तीन तमंचे, 12 कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की है।एसएसपी ने बताया, रिंकू की थाना रामगढ़ में हिस्ट्रीशीट खुली है और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम है। रिंकू सुपारी लेकर हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या करता है। राजनीतिक लोग भी इसका सहयोग लेते हैं।बताया कि जेल भेजे जा चुके बंटू के माध्यम से रिंकू ने इटावा के जसवंतनगर के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव की हत्या की सुपारी 15 लाख रुपये में ली थी। एडवांस में डेढ़ लाख रुपये आ गए थे।  पुलिस को बताया कि ब्लॉक प्रमुख की हत्या बुधवार को करनी थी।एसएसपी के मुताबिक इसी गिरोह के हरेंद्र फौजी, ओमवीर, धर्मेंद्र गौतम व गोपाल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था, तब रिंकू साथियों संग फरार हो गया था। इस गैंग को रजिस्टर्ड किया जाएगा। टीम में रामगढ़ इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेंद्र क्राइम ब्रांच प्रभारी नीरज मिश्रा, पीआरओ मनोज कुमार, एसआइ अनिल कुमार, सिपाही दिनेश, शामिल हैं।
भोला जाट को भगाने में निभाई थी भूमिका
एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2015 में 50 हजार के इनामी अलीगढ़ के भोला जाट को पेशी पर लाने के दौरान रिंक के साथी मोहन सिंह और चंद्रमोहन टूंडला क्षेत्र से पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक भगा ले गए थे। दर्ज हैं मुकदमे रिंकू के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के प्रयास व लूट आदि के 12 मुकदमे फीरोजाबाद में और दो मुकदमे आगरा के फतेहाबाद व एत्माद्दौला थाने में दर्ज है। साथी मोहन सिंह पर टूंडला में एक व चंद्रमोहन पर भी टूंडला थाने में एक मुकदमा दर्ज है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: