Translate

Wednesday, April 5, 2017

ज्वाला देबी मंदिर होती है सब के मनोकामना पुरी

ज्वाला देबी मंदिर होती है सब के मनोकामना पुरी

ऊंचाहार। ऊंचाहार नगर पंचायत से सटे हुए सलोन मार्ग के निकट मां ज्वाला देबी बहेरवा नामक मंदिर है जहां पर आने वाले हर भक्तों की मुराद पुरी होती है जहां पर आसपास के ग्रामीणांचलो से लेकर दूरदराज एवं गैरजनपदीय श्रद्धालुओं का नवरात्रि मे जमावडा लगता है। हम बात कर रहे है जिला रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली स्थिति मां ज्वाला देबी मंदिर बहेरवा की यहां पर यदि इस मंदिर की ऐतिहासिक छडों पर प्रकाश डालें तो ये मंदिर कई दशक पुराना है इस मंदिर मे पहले कुछ नही था नीम के वृक्ष था और भू से जन्मी मां ज्वाला देबी की पत्थर युक्त प्रतीमा था।जहां पर सन् 1993 में इस मंदिर को पक्के भवन मे संयोजित किया गया। जहां पर जिला प्रतापगढ; उन्नाव; कानपुर; फतेहपुर; बांदा; इलाहाबाद; सुल्तानपुर; अमेठी; लखनऊ आदि समेत कई जिलों के श्रद्धालु यहां पर नवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आते है जिसमे जिला रायबरेली के कोने कोने से लेकर मंदिर के आसपास व क्षेत्रीय गांवों के भक्तों का जमावडा लगता है यहां पर एैसी मन्नत है कि यहां पर जो सच्चे दिल से जो मांगता है उसकी मुराद मां ज्वाला देबी पूर्ण करती है जिसकी श्रद्धा को लेकर नवरात्रि पर्व मे हजारों की संख्या मे यहां पर श्रद्धालु आते है जिनको यहां पर रूकने के लिये हलाकि कोई स्थल न होने पर खुले मे लेटने पर मजबूर होते है या ऊंचाहार नगर निकट होने पर वहां के होटलों मे निवास करते हैं।जहां के पुजारी प्रमोद ने बताया कि मां के भक्तों को मां मुराद पुरा करती है।


जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: