Translate

Wednesday, April 5, 2017

अष्टमी पर जमकर भक्तों ने कन्या भोजकरा लूटा पुण्य

अष्टमी पर जमकर भक्तों ने कन्या भोजकरा लूटा पुण्य

ऊंचाहार। क्षेत्र के गांव से लेकर नगरीय क्षेत्र मे मां दुर्गा के मंदिरों मे मंगलवार के दिन अष्टमी होने पर कन्याभोज व पुजापाठ करने मे सभी भक्त लगे दिखे।जिसकी शुरूआत अधिकांश भक्त मां गंगा का स्नान करने के बाद किया।वहीं मंदिरों व गंगा के किनारे लगे मेले मे आये श्रद्धालुओं ने मेले मे खरीद परोख्त करके लुत्फ उठाया गया है।


जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


No comments: