अष्टमी पर जमकर भक्तों ने कन्या भोजकरा लूटा पुण्य
ऊंचाहार। क्षेत्र के गांव से लेकर नगरीय क्षेत्र मे मां दुर्गा के मंदिरों मे मंगलवार के दिन अष्टमी होने पर कन्याभोज व पुजापाठ करने मे सभी भक्त लगे दिखे।जिसकी शुरूआत अधिकांश भक्त मां गंगा का स्नान करने के बाद किया।वहीं मंदिरों व गंगा के किनारे लगे मेले मे आये श्रद्धालुओं ने मेले मे खरीद परोख्त करके लुत्फ उठाया गया है।
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment