Translate

Monday, April 3, 2017

तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक किया निरीक्षण

तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हो रही परीक्षा में आज प्रथम पाली में कृषि गणित एवं होम साइंस के हो रहे पेपर का जिलाधिकारी कर्णसिंह चैहान ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश कुमार भारती के साथ नगर एवं तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त दोनो अधिकारियों ने पाया कि परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें से कई अनुपस्थित पाये गये। आर्य महिला इण्टर कालेज में पहुंचकर उक्त दोनो अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उक्त उस केन्द्र पर नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री अनुपस्थित पाई गई उसी तरह उपायुक्त व्यापार कर सन्तोष कुमार वर्मा भी अनुपस्थित पाये गये। प्रिसिंपल/केन्द्र व्यवस्थापक आशाकिरन को निर्देश दिये कि वह परीक्षा में बिल्कुल भी नकल न होने दें। स्कूल के प्रांगण में दो हैण्डपम्प खराब थे जिसे बदलवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनो अधिकारियों ने जनता इण्टर कालेज में जाकर क ेचल रही परीक्षा का निरीक्षण किया वहां भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट इजहार अहमद अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय के बगल खुली में पड़ोसियो ंद्वारा कूड़ा डालने पर प्रिसिंपल को निर्देश दिये कि वह लिखकर शिकायत करें और सम्बन्धितों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ब्लाक तिलहर के सेठ श्रीरामचन्द्र ंिसह इण्टर कालेज खण्डसार में चल रही परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण किया और पाया कि होम संाइन्स और कृषि गणित के कुल 130 छात्र-छात्रायें है। जिसमें 115 छात्र-छात्रायें उपस्थित होकर परीक्षा दे रहे है। उक्त विद्यालय मे बाउन्ड्री नही पायी गई और खेत की तरफ खिड़किया खुली हुयी पाई गई। विद्यालय में 2 गैस के सिलेण्डर रखकर खाना बनाया जाता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने अपने सामने सभी प्राप्त वितरित एवं बची हुई कापियों का मिलान कराया तो पाया कि 10 कापियां गायब है। परीक्षा में विद्यालय में सही ढ़ग से अभिलेखों को दर्ज नही किया गया। परीक्षा की कापियां कम होने, बाउन्ड्री न होने, परीक्षा ड्यूटी सही ढ़ग से सुव्यवस्थित कर न कराने पर केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यालय की खिड़किया खेतो तरह खुली पाई गई। जिलाधिकारी ने पाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ड्यूूटी लगाई थी किन्तु वह अनुपस्थित पाये गये। अपने स्थान पर ए0वी0आर0सी0 अरविन्द सिंह चैहान को भेजा था। जो केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में बैठकर चाय नाश्ता करते हुये पाये गये। जिलाधिकारी ने उनसे चल रही परीक्षा के विषय, उपस्थित/अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी चाही तो वह कुछ नही बता सके। इसपर जिलाधिकारी ने उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिये। उक्त परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खड़करी के शिक्षक वरूण तोमर आज ड्यूटी पर नही आये उन्होंने यह भी बताया कि 6 प्राथमिक विद्यालयांे के शिक्षक भी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नही आये जिसमें प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर खुर्द की तरूणा सिंह, खैरपुर की नीलम, पट्टीवक्श की हेमारानी, हरिहरपुर की मीनाक्षी त्यागी, रमापुर के धर्मेन्द्र, लालपुर बड़ागांव के अनुपमा द्वारा परीक्षा ड्यूटी नही की गई। जिलाधिकारी ने उक्त समस्त के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिये है। द्वितीय पाली के इण्टर की गणित परीक्षा में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ जलालाबाद के श्री पुतान सिंह मेमोरियल इण्टर कालेज, रघुनाथपुर अल्हागंज में गणित के पेपर में 236 परीक्षार्थियों द्वारा दिये जा रहे परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में पहली बार बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। विद्यालय खेतो में ऊबड़ खाबड़ कच्चे रास्तो से होकर जाने पर बीच में स्थित है। कक्षों में प्लास्टर नही हुआ है। विद्यालय में कोई बाउन्ड्री नही है। शौचालय भी विद्यालय में ठीक तरह से बना नही पाया गया। बच्चों को पीने का पानी हैण्डपम्प का ही उपलब्ध है। जिसके पानी में दुर्गन्ध आ रही थी। उक्त विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय हाईस्कूल जमुनिया दौलतपुर के प्रिसिंपल सुनील कटियार बनाये गये है और स्कूल के प्रिसिंपल श्री सन्तोष सिंह थे। विद्यालय में पूरा संसाधन न होने बावजूद परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कापियों की गिनती कराई तो पाया कि 20 कापियां अधिक है। उन्होंने इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक तथा प्रिसिंपल से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।

No comments: