Translate

Wednesday, April 5, 2017

निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम

निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम

परशदेपुर रायबरेली। निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम सतर्कता व निगरानी समिति का किया जा रहा गठन उठान से लेकर बिक्री तक पर समित रखेगी पैनी नजर समिति की सिफारिश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान को निरस्त होने में नहीं लगेगी देर फिर भी अभी मानवा मनमानी पर उतारू हैं कोटेदार शासन प्रशासन नहीं कस पा रहा है नकेलद्य  सलोन तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान वार राशन कार्ड धारकों में नहीं बैठ रहा तालमेल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को कई वर्षों से राशन कार्ड ना मिल पाने के कारण कोटेदारों की बल्ले बल्ले हो गई है कोटेदार वा पुत निरीक्षक की मिलीभगत से गरीबों के निवाले पर डाला जा रहा है डाका ज्यादातर कार्ड धारकों को पता ही नहीं है कि उनका किस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड में नाम है सभी राशन कार्ड धारकों को कोटेदारों की मेहरबानी पर रहना पड़ता है राम अवध, श्यामकली, अनारकली, मोहनलाल ,मल्लू, जगरानी, रामपाल मिश्रा ,डॉ प्रभात मिश्रा, अर्जुन प्रसाद आदि कार्ड धारकों का कहना है कि राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया हैद्य कोटेदार की कृपा होती है तो राशन व मिट्टी का तेल मिल जाता है द्यअब तो बता रहे हैं कि मिट्टी के तेल व चीनी का कोटा खत्म हो रहा है द्यअब नहीं मिलेगी चीनी और मिट्टी का तेल सतर्क सतर्कता समिति का गठन किया जा रहा हैद्य देखना है कि कोटेदारों की नकेल कसी जाएगी कि नहीं द्यकोटेदारों का कहना है कि चीनी तो 2 महीने पहले ही बंद हो चुकी है अगले महीने से तेल भी बंद हो जाएगा कार्ड धारकों का कहना है कि अब राम भरोसे ही रहना पड़ेगा।



जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: