Translate
Wednesday, April 5, 2017
कर्जमाफी पर अजय अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ को बधाई
रायबरेली। वरिष्ट भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने उ०प्र० सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को इमेल सन्देश भेजकर बधाई दी है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि जो कर्ज माफी की घोषणा उ०प्र० की भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में की गयी, वह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार अपनी जनता की जीवन स्तर सुधारने को प्रतिबद्ध है और इसी के चलते एक लाख रूपये तक का ऋण उ०प्र० के गरीब किसानों के माफ कर दिया गया है जिससे दो करोड़ 15 लाख सीमांत व लघु किसानो तथा उनके परिवार को भारी राहत मिलेगी। इस कर्ज माफी से भले ही छत्तीस हजार तीन सौ उनसठ (36,359 करोड़) करोड़ का बोझ प्रदेश सरकार पर पड़ रहा हो परन्तु यह‘सबका साथ-सबका विकास’ के भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को चरितार्थ करता है। वास्तव में भाजपा अन्त्योदय में विश्वास रखती है यानि पक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। गरीब परिवारों को इस देश में जो दो करोड़ मुफ्त गैस सिलेन्डर व गैस चूल्हा बांटा गया है, उसमें करीब बावन (52) लाख अकेले उत्तर प्रदेश में बाटें गए है जिससे कि उ०प्र० की हमारी माताओं- बहनों के जीवन में आमूलचूक सुधार हुआ है और धुऐं से उत्त्पन्न प्रदूषण से उन्हें मुक्ति मिली है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आशा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश जल्द उत्तम प्रदेश बन जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment