Translate

Saturday, April 1, 2017

ठेकेदार को तीन हजार रूपये देकर लगाते है दुकाने

   

ठेकेदार को तीन हजार रूपये देकर लगाते है दुकाने


जिलाधिकारी ने शहीद पार्क के सामने लगी दुकानो का निरीक्षण करते हुये दुकानदारो से पूछा कि किसकी अनुमति से यहां पर दुकान लगाते है। तो दुकानदारो ने बताया कि उनके द्वारा किसी ठेकेदार को रूपये 3000 देकर दुकाने लगाई जाती है। जिसपर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ठेकेदार का नाम पूछा तो दुकानदारो द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया। इसपर उक्त दोनो अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि यह सभी दुकाने तत्काल आज ही हटाये अन्यथा अतिक्रमित लगाई गई समस्त दुकानदारो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशासी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि शहीद पार्क के सामने एवं रोड पर कोई भी किसी भी तरह की दुकान न लगने पाये और रोड की नालियों को अच्छी तरह साफ करवाये। उन्होंने कहा कि जो पार्क के सामने जो नोटिस व जानकारी पेंन्ट कराई गई है। वह पुनः साफ एवं स्वच्छ स्थलों में पेंन्ट करायें। तिराहे पर मन्दिर के पास होम्योपैथिक की अवैध दुकान को सहायक अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को निर्देश दिये कि चेक करें और यह दुकान है तो इसे हटवायें। उक्त दोनो अधिकारियों ने लाल इमली चैहारे पर अवैध कब्जेदारों को कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही सड़क से खोखे आदि हटा लें। लाल इमली चैहारे से तेल की टंकी रोड पर निरीक्षण करते हुये अवैध कब्जा किये हुये दुकानदारो को निर्देश दिये कि वह आज ही अपनी दुकान हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा  हटाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने लकड़ी एवं कोयले के दुकानदार को निर्देश दिये कि वह नाली के पीछे अपनी दुकान करें। तेल टंकी गुरद्वारा के पास नाले का पानी, रेलवे की जगह में निकास न होने पर पानी रूका रहता है। पानी रूका होने से पीछे के बड़े नालो में गन्दगी भरी रहती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह अवैध निर्माण को चिन्हित कर लाल रंग से क्रास लगायें।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टाउनहाल रोड पर लगी रूई, रजाई, गन्ना जूस आदि तमाम दुकाने के लगने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये सारे अवैध दुकाने आज ही शाम तक हट जाये। यह उनकी जिम्मेदारी है।

No comments: