Translate

Saturday, April 1, 2017

पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली

पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली 

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने 2 अप्रैल को वाली 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाने वाली पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली का कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियों रोग हमारे देश में गत कई वर्षो से नही पाया गया है, फिर भी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी पोलियों का वायरस मौजूद है। इसलिये हमे भी सावधानी बरतनी है। उन्होंने कहा कि पोलियों एक ऐसा रोग जिससे बच्चें के पूरे जीवन को बर्वाद कर देता है। उसका भविष्य अधंकारमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चें हमारे देश के कर्णधार है। इसलिये प्रत्येक माता पिता को उनके भविष्य के विषय में सोचना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता पिता से अपील है कि वह अपने घर के नजदीक बने पोलियों बूथ पर दिनांक 02 अप्रैल को पोलियों प्रतिरोधक दवा अवश्य पिलायें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि पोलियों की दवा पिलाने के लिये लोगो में जनजागृति तो आ गई है फिर भी माता पिता का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को दवा पिलाकर पोलियों रोग से बचने का प्रयास अवश्य करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने कहा कि 2 अप्रैल 2017 को जिले के बने सभी बूथों पर पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। उसके बाद छूटे हुये बच्चों को घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। उक्त अवसर पर उवैस हसन खां, महेन्द्र चावला, सचिन बाथम सहित चिकित्सा विभाग के डाक्टर लक्ष्मण, स्कूली बच्चें, पैरा मेेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहें।



No comments: