Translate

Wednesday, April 5, 2017

वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित

वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली। जेसी आई रायबरेली के जेसीरेट विंग द्वारा जेसीरेट सप्ताह के अंर्तगत आज तीसरे दिन सायः 06 बजे अवध विल्डिंग प्रदीप क्लासेजके ऊपर वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विंग चेयरपरसन जेसीरेट शालिनी श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थिति सभी जेसीरेट एवं पंजाब नेषनल बैक चैहान मार्केट ब्रांच से आई प्रषिक्षिकादीपिका जी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रषिक्षका महोदया दीपिका जी ने सभीं महिलाओं को वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर प्रषिक्षण प्रदान किया व विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज करायी। दीपिका ने बैंक एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को अवगत कराया एवं उनसे होने वाले लाभ एवं सरलता को भी विस्तार पूर्वक समझाया। बताया कि आन लाइन कार्य करके बडे से बडे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं, कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट षिप्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी जेसीरेट मनीषी सिंह ने इस कार्यक्रम में आये हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर पूर्व विंगचेयरपरसन, जेसीरेट प्रियंका अग्रवाल, जेसीरेट बविता दीक्षित, जेसीरेट अनामिका मेहरोत्रा, जेसीरेट श्वेता कपूर, जेसीरेट रेखा जीवनानी, जेसीरेट नीलम शर्मा, जेसीरेट रिचा, जेसीरेट मनीषी सिंह, निवर्तमान विंगचेयरपरसन जेसीरेट जेसीरेट रष्मी, जेसीरेट रजनी कंसल, जेसीरेट रोली गुंप्ता, जेसीरेट पूजा श्रीवास्तव आदि जेसीरेट उपस्थिति रही।

जावेद आरिफ

ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र



No comments: