Translate

Tuesday, November 5, 2019

एक्सिस बैंक की बरेली मोड़ शाखा का उद्घाटन श्री सचिन बाथम अध्यक्ष व्यापार मंडल ने किया


शाहजहाँपुर।। एक्सिस बैंक की बरेली मोड़ शाखा का उद्घाटन श्री सचिन बाथम अध्यक्ष व्यापार मंडल ने किया जिसमें एक्सिस बैंक के बरेली मंडल के क्लस्टर श्री विकास गोयल एवं एक्सिस बैंक के कचहरी के शाखा प्रबंधक श्री अली अहमजा भी उपस्थित थे।  सर्वप्रथम सचिन बाथम है बैंक का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया एवं बैंक में दीप प्रज्वलित कर शाखा का शुभारंभ किया।व्यापार मंडल के युवा नगर महामंत्री श्री अनुज अग्रवाल का शाखा प्रबंधक ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस मौक़े पर बरेली मोड़ व्यापार मंडल इकाई के अध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता कृषक सेवा केंद्र ने अपना खाता खुलवाकर शुभारंभ किया इस मौक़े पर सचिन बाथम ने कहा कि एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर की अग्रणी बैंक है बरेली मोड़ शाखा नगर की दूसरी शाखा है।इस शाखा के खुल जाने से इस क्षेत्र में व्यापारियों को अब कोई दिक़्क़त नहीं होगी जिससे व्यापारियों को कैश लाने ले जाने की काफ़ी समस्या हो होती थी अब कोई समस्या नहीं होगी बैंक के अधिकारियों ने व्यापारियों को अच्छी सेवा देने का आश्वासन दिया।  इस मौक़े पर अज़ीज़ गण इकाई के ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष श्री विजय सक्सेना,बंकिम सूरी, सतीश गुप्ता,कमल अग्रवाल,मनोज वर्मा,मनोज उपाध्याय,संदीपशुक्ला एवं बैंकस्टाफ़ सेऑपरेशन मैनेजर निकिताजोरी संजय कुमार आदिलोग उपस्थित रहे।अंत में आए हुए अतिथियों का आभार शाखा प्रबंधक दींगत चक्रपाणी ने फूलों का गुलदस्ता देख देख कर किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: