Translate

Tuesday, November 5, 2019

खनन की खबर छापने से बौखलाए खनन माफिया ने पत्रकार को ट्रेक्टर से कुचलने का किया प्रयास


बन्डा,शाहजहाँपुर।। पत्रकार को खनन माफिया की शिकायत करना महंगा पड़ गया जांच में दोषी पाए जाने पर खनन  माफिया के विरुद्ध राजस्व विभाग ने आरोपी पर पेड़ पौधों को नष्ट कर आर्थिक नुकसान व 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। परंतु पुलिस द्वारा उदासीनता के चलते भू माफिया ने पत्रकार  को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया।बंडा थाना क्षेत्र के गांव निवासी पत्रकार दिलबाग सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व अजोधापुर पुर निवासी निर्मल सिंह ने गांव के मरघट से खनन करते हुए 3 फुट गहरी मिट्टी उठा ली और मरघट को तालाब बना दिया। उच्च अधिकारियों को शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने 22 अक्टूबर को उपरोक्त निर्मल सिंह के विरुद्ध मरघट से खनन कराकर पेड़ पौधों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परंतु एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे वह लगातार शिकायतकर्ता को धमका रहा था । 5 नवंबर 19 को आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बाइक से जा रहे हैं पीड़ित को कुचलने का प्रयास किया । किसी तरह वह बाइक से दूर जा गिरा और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि शिकायतकर्ता ने आरोपी से अपनी जान को खतरा बताया है। तथा उसके विरुद्ध षड्यंत्र रचने  की आशंका जाहिर की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: