Translate

Tuesday, November 5, 2019

अयोध्या विवाद पर फैसला जल्द जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संभ्रांत लोगो के साथ की बैठक

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही

शाहजहांपुर। अयोध्या में विवादित स्थल को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। अफसरों ने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की भी सलाह दी है। सोशल मीडिया से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की निगरानी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डॉ एस०चनप्पा ने अधिकारियों व जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ अयोध्या मामले को लेकर बैठक की। इसमें सभी एएसपी नगर, एएसपी देहात, सीओ, एसडीएम, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य पदाधिकारी व जनपद के सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे। जिलाधिकारी श्री विक्रम सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। आप सभी सम्भ्रांत नागरिकों से अपील है कि अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करे तथा अपने अपने क्षेत्रो में आपत्ति जनक कोई भी अव्यवस्था दिखे तो तुरंत पुलिस के आलाधिकारी को सूचित करें। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जनपद के सम्भ्रांत नागरिको में व्यापारी नेता वेद प्रकाश गुप्ता, सचिन बाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ, मनोज खन्ना, शशांक कौशिक, अभिनव ओमर, महेंद्र चावला, अमित शर्मा, अनिल सिंह, दिवाकर मिश्रा, छोटे लल्ला, राजेश अवस्थी, सुधीर अग्रवाल, रविंद्र सिंह, संजय सेठी आदि लोग उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: