Translate

Tuesday, November 5, 2019

विदेशी मेहमानों ने गंदगी को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और खुद सफाई करने में लग गए


आगरा।। जनपद के फतेहपुर सीकरी गुलिस्ता वाहन पार्किंग मैं अफसरों की अनदेखी ने लगाया स्वच्छता अभियान को पलीता,जमा हुई गंदगी को विदेशी पर्यटक ने की सफाई खोली अधिकारीयों की स्वच्छता अभियान की पोल फतेहपुर सीकरी गुलिस्ता टूरिस्ट कॉन्पलेक्स की पार्किंग के अंदर हर तरफ पड़ी रहती है।गंदगी गंदगी पड़ी होने के कारण यहां कि पार्किंग के अंदर आवारा गाय और सुअर भी घूमते नजर आते हैं। कई बार तो आवारा सुअर और कुत्तों ने आने वाले सैलानियों पर हमला तक कर दिया है। शॉपिंग कंपलेक्स में बनी दुकानों के दुकानदारों का कहना है। कि पार्किंग में सिर्फ एक ही टाइम सफाई कर्मचारी आता है। वह भी कभी-कभी छुट्टी कर जाता है गुलिस्ता होटल के मैनेजर से कई बार इसकी शिकायत भी की है।और उन्होंने इसका अनसुना कर दिया । गंदगी के कारण आने जाने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही मामला आज देखने के लिए मिला एक विदेशी महिला पर्यटक ने गंदगी को देख, खुद ही गंदगी को साफ करने लग गई। विदेशी महिला पर्यटक को सफाई करते देख और भी सैलानी विदेशी महिला की सफाई करते हुए वीडियो बनाने लगे। क्या गुलिस्ता टूरिस्ट कंपलेक्स की पार्किंग के मैनेजर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। गुलिस्ता होटल की पार्किंग में पीने के लिए पानी तक नहीं है। वहां पानी की टंकियां तो बनी है। लेकिन उनमें पानी कभी कभी ही आता है। इसके बारे में जब गुलिस्ता टूरिस्ट कंपलेक्स के होटल  मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं दो दिन से छुट्टी पर था। और पानी की मोटर खराब है। वहीं दुकानदारों का आरोप है। कि यहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। ना ही आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम है। दुकानदार व आने जाने वाले सैलानियों को आवारा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशानी होती है। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: