Translate

Wednesday, September 20, 2017

ससुराल पक्षी से प्रताड़ित महिला ने कोतवाली में लगाई गुहार कोतवाली में कोई सुनवाई नही

ससुराल पक्षी से प्रताड़ित महिला ने कोतवाली में लगाई गुहार  कोतवाली में कोई सुनवाई नही

पीड़ित ने महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार

लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी की कोतवाली मोहम्मदी का मामला प्रकाश में आया है ।एक गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित ने जिसकी शिकायत मोहम्मदी पुलिस से की थी । मोहम्मदी पुलिस द्वारा कारवाही न किये जाने से परेशान महिला ने मामले को राज्य महिला आयोग तक पहुँचा कर न्याय मांगा है । पीड़ित महिला पसगवां कोतवाली के कस्बा जंगबहादुरगंज की निवासी है । पीड़ित महिला रीना पुत्री हिटलर ने बताया कि मेरी शादी मेरे पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज व हिन्दू रीत रिवाज के साथ, मचला मुर्तजाअलीनगर, निवासी गंगाराम के पुत्र प्रदीप के साथ 24 फरवरी 2016 को हुई थी । विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल बाले उसे धीरे धीरे परेशान करने लगे । और दहेज में बाईक व एक लाख रुपये मांगने लगे । जिसका मेरे द्वारा बिरोध करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे । इसी दौरान में गर्भवती हो गई । उसके बाद भी ससुराल बालो ने मुझ पर रहम नही किया और मुझे आये दिन प्रताड़ित करते रहे । 6 जून 2017 को उसने एक पुत्र को जन्म दिया । विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसका नन्दोई व नन्दोई का पिता शादी का माध्यम है। प्रताड़ित करने में उनकी भूमिका है । विवाहिता ने बताया कि 29 जून की रात को मुझे ससुराल बालो ने मारापीटा और जान से मारने की कोशिश की । किसी तरह मैंने पूरी बात अपने मायके बालो को बताई । जहां से मेरे पिता मुझे लेने आ गये । तो मेरे पिता को भी मेरे ससुराल बालो ने कुरुरता से जलील किया । जिसकी शिकायत पीड़िता ने मोहम्मदी कोतवाली में की लेकिन किसी ने मेरी नही सुनी । जिसके बाद मैंने मामले को राज्य महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: