मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात बड़े हर्षोल्लास धूमधाम बैंड-बाजों के साथ निकाली गई वही बारात में भीख मांगती दिखी बुजुर्ग महिला
आगरा ।।जनपद के ताजगंज क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की राम बारात बड़े हर्षोल्लास धूमधाम बैंड-बाजों के साथ निकाली गई वही राम बरात में सामाजिक संस्थाएं और राम भक्तों ने भगवान राम के स्वरूप झांकियां निकाली झांकियों को देख शहरवासी मन मुद हो गए वही जब शहरवासी राम बरात की झांकियों को देखने के लिए उतावले थे वही एक बुजुर्ग महिला हाथ फैलाकर पेट भरने के लिए भीख मांगने को मजबूर थी पुरुषोत्तम की बारात में भीख मांगती बुजुर्ग महिला का वीडियो फोटो लोग अपने मोबाइल फोन कैमरे में कैद कर रहे थे अहम बात यह है की जिस मर्यादा पुरुषोत्तम की बारात में हजारों मर्यादा पुरुषोत्तम के लाखों भक्तजन सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाओं के लोग थाना ताजगंज के ठीक सामने भीख मांगती बैठी बुजुर्ग महिला को सुबह से शाम हो गई शाम से रात तक बैठी रही लेकिन किसी भी पुलिस प्रशासन सामाजिक संस्थाएं राम भक्तों ने भी उस बुजुर्ग महिला की हालत पर तरस नहीं आया जबकि भगवान राम राम बारात में राम भक्तों और लोगों ने अपने नाम के बैनर लगाकर खूब वाह वाही लूटी लेकिन किसी में भी एक बुजुर्ग भीख मांगती महिला की तरफ मुंह करके भी नहीं देखा बेचारी महिला हाथ पसारे लोगों से कुछ ना कुछ मदद करने के लिए यूं ही सब के आगे हाथ पसारती रही शर्म की बात तो यह है की ठीक थाने के सामने आगरा के अनेकों जुझारू मीडिया कर्मियों के कैमरे रसूखदार लोगों के नाच गाने सामाजिक संस्थाओं के बैनरों झांकियों के फोटो व वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी भी मीडिया कर्मियों ने पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन ना करते हुए समाज में फैली गरीबी के इस रूप को उभारना भी मुनासिब नहीं समझा और पुलिस और जिम्मेदार लोगों को भी उस बुजुर्ग महिला पर किसी को तरस नहीं आया अब सवाल यह उठता है की क्या मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बारात में क्या भक्तों को भीख मांगती बुजुर्ग महिला दिखाई नहीं दी यही है दी तो अनदेखी क्यों ?
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment