अवैध खनन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है, प्रशासन मौन
लखीमपुर खीरी।। जहां एक ओर हाई कोर्ट व योगी सरकार अवैध खनन को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं वहां क्षेत्रीय पुलिस का अवैध खनन कमाई का जरिया बना हुआ है जिससे क्षेत्र में अवैध खनन चरम सीमा पर चल रहा है हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे की कहीं भी अवैध खनन ना हो वही इस आदेश का पालन कराने मे योगी सरकार अवैध खनन को रोकने में विफल साबित दिखाई दे रही है इस का जीता जागता सबूत फूलबेहड़ क्षेत्र के लौकिहा की ग्राम पंचायत के मजरा खानशाहपुरवा, सुकईपुरवा व गुरदीन पुरवा की भूमि पर कई जगहों पर अवैध खनन जोरों पर चल रहा है खनन माफिया सब खेल क्षेत्रीय पुलिस की सह पर खुलेआम खेला जाता है यही नहीं यह खनन माफिया जमीन को 10 फीट तक गहरा कर डालते हैं जब तक धरती से पानी ना निकल आए तब तक बालू निकालते रहते हैं हमारे संवाददाता ने फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष को रात में लगभग 9:00 बजे कॉल करके खनन की सूचना दी उसके 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची एक ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर फूलबेहड़ थाने में खड़ा किया फिर भी इसके बावजूद खनन का कार्य कम नहीं हुआ स्थानीय लेखपाल सतीश श्रीवास्तव को कॉल करके सूचना दी गई तो लेखपाल सतीश श्रीवास्तव ने फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से खनन कराने को बताया उसने कहा पिछले दिन 2 ट्राली मैंने फूलबेहड़ थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया था फूलबेहड़ थाना अध्यक्ष ने कुछ सुविधा शुल्क लेकर ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया यह कहकर लेखपाल ने फोन काट दिया इसके बाद दूसरे दिन खनन स्पेक्टर को अवैध खनन होने की सूचना देने के लिए कॉल किया किंतु कई बार मिलाने पर भी खनन अधिकारी का फोन उठा नहीं लखीमपुर एसडीएम को कॉल करके सूचना देने का प्रयास किया गया किंतु ज्ञापन देने का बहाना बनाकर डाल दिया इससे यह साबित होता है कि हाई कोर्ट का आदेश का क्षेत्र के खनन माफिया कितना मानते हैं और जिम्मेदार इस आदेश का कितना पालन कर पाते हैं l
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment