मानक विहीन परिस्थितियों में चल रहा भवानी पब्लिक स्कूल
-जर्जर भवन में संचालित हो रहा है स्कूल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही शिक्षा विभाग में जहा एक ओर खलभली मची हुई है वहीं शिक्षा विभाग में अपना, अपना जुगाड़ सांध कर विद्यालया चलाने वालों की भी कमी नहीं है। सरकार लाख कोशिश करे की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। लेकिन अधिकारी कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते है। क्षेत्र के मुंशीगंज कस्मे में स्थित भवानी पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहा विद्यालय किसी भी मानक पर खरा नहीं उतरता। उसके बावजूद विद्यालय प्रबन्धक द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर के विद्यालय को चलाया जा रहा है। वहीं विद्यालय भवन भी काफी जर्जर स्थित में है विद्यालय में बच्चों की अच्छी खासी संख्या होने पर स्थित को गभ्भीरता से देखा जाना अनिवार्य है। क्योंकि जहा पर विद्यालय संचालित हो रहा है वह भवन काफी जर्जर स्थित में है और उसके अन्दर ही बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। जर्जर भवन में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की जिन्दगी के साथ विद्यालय प्रबन्धक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय 1 से लेकर इण्टर तक संचालित हो रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि विद्यालय की मान्यता सिर्फ कक्षा 5 तक है लेकिन विद्यालय 12 तक चल रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी कभी भी स्कूल चेक करने नहीं आते है। कई बार विद्यालय के जर्जर होने के बारे में सम्बान्धित अधिकारियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन प्रबन्धक की ऊॅची पहुॅच के आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से जब पूछा गया कि विद्यालय में फीस कितनी ली जाती है तो बच्चों को चुप रहने का इषारा विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया जिससे बच्चें कुछ भी बोलने में असमर्थ रहे। वहीं इस विद्यालय में स्टाफ के बारे में पूछा गया तो प्रबन्धक द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया। लेकिन आस पास की जनता का कहना है कि यहा पर लेडीज स्टाफ ज्यादा है जो बच्चों कों शिक्षा प्रदान कराती है।
No comments:
Post a Comment