नगर आयुक्त ने सदर विधायक पर लगाये संगीन आरोप लगाये
फिरोजाबाद।। सदर विधायक पर तमाम आरोप लगाने वाले नगर आयुक्त कमलेश कुमार ने बताया कि जब से हम यहां आए हैं, तभी से विधायक दबाव बना रहे हैं। अब तक तीन बार अपने घर पर बुलाकर भी जलील कर चुके हैं। भुगतान का बहाना बनाया जा रहा है। जलकल विभाग का 20 लाख का भुगतान किया जा चुका है। मिस्त्रियों और सफाई कर्मचारियों का भी वेतन जारी कर दिया है, फिर भी भुगतान न करने के आरोप लगा रहे हैं। भुगतान से पूर्व जांच कराई जा रही है। बिना जांच के भुगतान कैसे कर दें ? हमने शासन को पत्र भेजते हुए ट्रांसफर की मांग की है।डीएम से मांगी लंबी छुट्टी डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि उनकी तबियत खराब हुई थी। हमने डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा था। उन्होंने लंबी छुट्टी की मांग की है। विधायक पर आरोप की जानकारी हमें नहीं दी गई है।नलकूप की पिछले तीन दिन से मोटर फुंकी थी, शिकायत पर भी नहीं बदली। लोग परेशान थे। सुबह लोगों के फोन आए तो मैंने नगरायुक्त को फोन किया। वह बोले मुझे नहीं पता। जेई मुंशीलाल और पीके सिंह को फोन किया, तो उन्होंने बताया कि मोटर वाले का भुगतान रुका होने से सामान नहीं मिल रहा। जब नगर आयुक्त जनता के बीच पहुंचे, तो मैंने लोगों की बात कही। लोगों से जानकारी की जाए, तो असलियत सामने आ जाएगी। मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए बुरा साबित हो रहा हूं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment