विश्वकर्मा सम्मान से किए गए सम्मानित महापौर कै0 जगत वीर
मधुकर मोघ
अक्रॉस टाइम्स
बिठूर। सत्यनिष्ठ होकर जनहित मे कार्य करना ही सच्ची मानवता है। धनके पीछे भागना नैतिकता नही यह भावपूर्ण कथन भरतीय सेना मे कैप्टन पद की शोभा बढा चुके एवं कानपुर महानगर के महापौर रह चुके जगतवीर सिंह ने आपने आवास पर आयोजित एक समारोह मे अपने विचार ब्यक्त किये। उन्हे कानपुर साॅस्कृतिक निधी द्वारा जन हित के कार्यों को सच्चे मन से सम्पादित करने के लिए संस्था के महा सचिव डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने शाल उढा एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। विश्वकर्मा जयन्ती थी सो कानपुर सांस्क्रतिक निधी ने निस्चित किया कि कानपुर महानगर की जनता को चैबिस घन्टे सेवा देने वाले एवं भारतीय सेना की अच्छी एवं सराहनी सेवा करने वाले जगतवीर जी को सम्मानित किए जाने का मन बनाया। सो उनके निवास स्थल पर समिति के अध्यक्ष डा0 रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व मे डा0 सर्वेश श्रीवास्तव ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेट किया। कै ने अपने जीवन के अनूठे हृदय ग्रही संस्मरण भी सुनाए उन्होने कहा जब तक हम किसी भी काम को करने के लिए स्वयं को कार्य क्षेत्र मे प्रस्तुत नही करेगे लोगो से अपेक्षा नही कर सकते। इस मौके पर संस्था के संजय मिश्रा, गिरीश ओम तिवारी, मधुकर राव मोघे ,गोपाल गुप्ता ,सुभाष मिश्रा ,राहुल कश्यप, मुकेश शुक्ला ,राजेश , आशीष अवस्थी, संजय बहल,मृत्यूजय मिश्रा पदाधिकारी एवं संरक्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment