Translate

Wednesday, August 9, 2017

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया


 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ने बताया है कि 09 अगस्त को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन भारतीय बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, गाँधी नगर कालोनी, बिजलीपुरा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्मला द्वारा की गयी। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए मुख्य रूप से बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की और बालश्रम अधिनियम के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया। अधिवक्ता श्री सिराज मन्सूरी ने बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए मोटर दुर्घटना अधिनियम, मोटर चलाना व धारा 156 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के विषय पर चर्चा की। अधिवक्ता श्री मोहम्मद उसमान खाँ ने बच्चों को कानूनी जानकारी दी। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी ने अपने स्कूल से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन लोक अदालत लिपिक श्री मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में श्री ताजीम खाँ, श्री शमशुल हसन खाँ, श्री रियासत खाँ, श्री नवीन बत्रा, प्रियंका बाजपेयी, निशा राठौर, आरती गुप्ता, शोभा सक्सेना, मोहसीना, उजमा, जेबा, अन्जली, हुमा, श्री राधेश्याम, श्री धीरज आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती सविता शुक्ला प्रधानाचार्य भारतीय बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, गाँधी नगर कालोनी, बिजलीपुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments: