स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 09 अगस्त को 15 अगस्त खुले में शौच से आजादी सप्ताह मनाया जा रही है
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 71वें गणतंत्र दिवस को ‘‘खुले में शौच से आजादी सप्ताह’’ 09 अगस्त को 15 अगस्त के रूप में मनाय जाने के लिए कहा इस दौरान शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित कराते हुए जिल में गाँवांे व विकास खण्डों एवं जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाये। कार्यक्रम यथा रैली प्रतियोगिताएँ मानव श्रृंखला बनाना इत्यादि के आयोजन के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों गतिविधियों का तिथिवार कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किया जायेगा। जनपद मुख्यालय पर 09 अगस्त खुले में शौच से मुक्ति सप्ताह का शुभारम्भ जिले के प्रभारी मंत्री/मा0 सांसद/मा0 विधायक/जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किया जायेगा। 10 अगस्त को जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर होर्डिग्स पोस्टर, बैनर इत्यादि का अधिष्ठापन किया जायेगा। 11 अगस्त को सिनेमा घरांे में स्लाइड शो, 12 अगस्त को विद्यालयों में वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता तथा 13 अगस्त को नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा,14 अगस्त को विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता,15 अगस्त को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही विकास खण्डवार सराहनीय कार्य करने वाले स्वेच्छाग्राहियों को भी सम्मानित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं अपर मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार 71वें गणतंत्र दिवस को ‘‘खुले में शौच से आजादी’’ सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक के रूप में मनाये जाने हेतु कार्यक्रमांे के आयोजन की व्यवस्था कराते हुए उसे सफल बनाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम आयोजन के पश्चात एक संक्षिप्त रिर्पोट फोटोग्राफ सहित 16 अगस्त को जिला पंचायत राज अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि प्राप्त उक्त रिर्पोट फोटोग्राफ सहित राज्य स्वच्छता मिशन कार्यालय उत्तर प्रदेश को भेजी जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/विलम्ब के लिए सम्बन्धित का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment