Translate

Wednesday, August 9, 2017

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 महिला एवं पुरूषों को दवाईयां आदि वितरित की गयी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 महिला एवं पुरूषों को दवाईयां आदि वितरित की गयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में आज दूसरे दिन दूरदराज से किसान एवं सम्भ्रान्त नागरिक एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने-अपने कार्यों को मौके पर ही कराने के लिए उत्सुकता दिखी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 महिला एवं पुरूषों को दवाईयां आदि वितरित की गयी। प्रदर्शनी में ग्राम प्रधान द्वारा भी भाग लिया गया। कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल में खेती से सम्बन्धित उपकरणांे एवं बीज आदि की जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग लगाये गये स्टाल में 45 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिला सूचना कार्यालय प्रदर्शनी में आये हुए आगन्तुकों को प्रचार साहित्य के साथ कलेण्डर भी वितरित किये गये। जिला पूर्ति कार्यालय एवं सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, पशु चिकित्सा, विकलांग कल्याण, वन विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जैनित कान्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती राधा गुप्ता, ए0डी0ओ0 पंचायत राम नरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।



No comments: