Translate

Wednesday, August 9, 2017

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर अभ्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करें - डॉ० संजीव दुबे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।ग्रामोदय सेवा संस्था की बैठक कार्यालय महमंद हददफ़ पर संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ० संजीव दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्लाक स्तर के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं में 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को सिलाई कढ़ाई एवं खाद्य तथा फल संरक्षण संबंधित प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त कर 10 सितंबर 2017 तक जमा करें इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर प्रवेश हेतु विचार किया जाना संभव नहीं है । इसके साथ ही श्री दुबे ने बताया कि तलाकशुदा ,विधवा महिला एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को प्रथम वरीयता में प्रवेश दिया जाना है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत व्यक्ति अपना रोजगार स्थापित करने हेतु सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। प्राप्त वित्तीय सहायता में 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक अभ्यार्थी को  छूट  प्राप्त कर बाकी की धनराशि  मासिक किस्तों में देय होगी। बैठक में उपस्थित सदस्यगण मुन्ना लाल गुप्ता नरेंद्र ठाकुर ज्ञान प्रकाश कबीर राजा सलमान सत्य कुमार सानू सुलेमान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

No comments: