सिपाही हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
आगरा ।। जनपद में पिछले महीने हुए सिपाही हत्याकांड का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया सिपाही सतीश चंद यादव की पिछले महीने 28 तारीख को सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कल रात को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इस मुठभेड़ में यह एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आज एसएसपी एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता करते हुए हत्याकांड खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश सलमान उर्फ़ लल्ला ,श्याम वीर ,राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि सिपाही को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी जफर भागने में सफल रहा पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे एक बाइक भी बरामद कर ली गिरफ्तार हुआ बदमाशों का लम्बाअपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment