Translate

Wednesday, August 9, 2017

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा ।।थाना  एत्माद्दौला के  कालिन्द्री बिहार में  बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई ,दोनों तरफ से कई राउंड फायर किये गए जिसमे एक बदमाश के लगी गोली दो बदमाश गिरफ्तार साथ ही दो तमंचे , जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया सूत्रो के अनुसार  थाना एत्माद्दोला के  सौफुटा रोड पर  29 जुलाई को  हुई  सिपाही सतीश यादव  के  हत्यारे  बताऐ  जा रहे है बदमाश  कल पुलिस  कर सकती है सिपाही  हत्याकांड  का खुलासा  पुलिस फोर्स मौके पर  घटना पर एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: