जनता की परेशानियो को शीघ्र नही निस्तारित किया गया तो सितम्बर माह मे कार्यकर्ता सडको पर अपनी लडाई लडेगें - अकेला
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
शिवगढ रायबरेली । सपा की सदस्यता ग्रहण कर फिर से सक्रिय हुये पूर्व सपा बिधायक रामलाल अकेला ने क्षेत्र का भ्रमण किया क्षेत्र की जनता समस्याओ को सुना किसानो ने बताया लोगो ने बताया कि हम लोग दिन मे मेहनत करते है और रात मे अपनी फसल को बचाने के लिये जागते है ऐसे मे हम लोगो को परेषानी का समाना करना पड रहा है। खुला घूम रहे बछडे हम लोगो की फसल तबाह कर रहे है। बिजली की आवाजाही से लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। किसानो को समय से बिजली नही मिल रही है 18 घंटे बिजली का दावा करने वाली सरकार 12 घंटे भी बिजली नही दे पा रही है। डायल 100 सेवा सपा सरकार ने जनता की भलायी के लिये दिया था जो आज उगाही का सबब बन गयी है। लोगो ने बताया सरकारी जमीन पर भाजपा के लोग अबैध कब्जा कर रहे है। 102 और 108 सेवाये खस्ताहाल है सरकार डीजल नही दे पा रही है। लोग परेशान हो रहे है कई लोगो को सेवा न मिलने से गंभीर स्थिती से गुजरना पडा। पूर्व बिधायक रामलाल अकेला ने कहा जनता की इन परेशानियो को शीघ्र नही निस्तारित किया गया तो सितम्बर माह मे कार्यकर्ता सडको पर अपनी लडाई लडेगें। श्री अकेला ने हलोर, बार्डर, भवानीगढ चितवनिया, शिवगढ सहित दर्जनो गॉवो का दौरा कर जन मानस की समस्याओ को सुना इस मौके पर विनय वर्मा बच्चा सिंह, प्रधान सुरेश सिंह, उमाशंकर वर्मा, रामपाल सिंह, पवन मिश्रा अमित, रसीक भाई एवं कयूम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment