रक्तदान से बड़ा दूसरा दान नहीं - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली। रायबरेली राणा बेनी माधव चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजन किया गया, इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय नंद गोपाल नंदी/ प्रभारी मंत्री रायबरेली ने रक्तदान शिविर में आए हुए सभी रक्तदान कर्ताओं को धन्यवाद दिया, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा दान नहीं हो सकता, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान हमेशा करते हैं और करते रहेंगे जिले में रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी, इसके पहले जिले में विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में 1941भाजपा पदाधिकारियों ने रक्त परीक्षण शिविरों में रक्त परीक्षण करवा चुके हैं, इस कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री विशाल पांडे ने विभिन्न मंडलों से आए हुए रक्तदान करने वालों लोगों को धन्यवाद दिया, इस कार्यक्रम में बछरावां विधानसभा के विधायक माननीय रामनरेश रावत कार्यक्रम मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि चित्रपर माल्यार्पण किया, रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से शिवकांत शुक्ला, अनूप पांडे शिवम गुप्ता सहित लगभग 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई, अनीता श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, अनुभव कक्कड़ अमरीश मौर्य, डॉक्टर धनंजय सिंह, संतोष गुप्ता, विनय शुक्ला. रमेश सोनी अनुराग पांडे विजय रस्तोगी विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू लोहिया आनंद रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मुनीष अग्रवाल ने किया।
No comments:
Post a Comment