नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं
मोहम्मदी ।। नगर मे घूमने वाले आवारा पशुओ पर लगाम लगती नही दिख रही है ।कईबार नागरिको द्वारा उच्चाधिकारियो को इसकी सूचना दी जा चुकी है , अभी तक कोई ठोसकदम नही उठाया गया है ।प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार के मिजाज को भापकर कुछ दिन पूर्व ही सभी नगर पालिकाओ एवं नगर पंचायतो के लिए आदेश जारी किया गया था कि तत्काल प्रभाव से आवारा घूमने वाले पशुओ पर रोक लगायी जाए ,पशु पालको को अपने पशु बाडो मे व घरो मे बाॅध कर रखने के निर्देश दिए जाये ,उनको काजी हाऊस मे बन्द किया जाए । नगर मे आवारा कुत्तो , गायो , सुअर आदि का आतंक बरावर बना हुआ है ।जिसके चलते आमजनमानस को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।इन आवारा पशुओ का कोई पुर्शा हाल नही है ।जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी रोकथाम नही हो पा रही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment