Translate

Thursday, August 10, 2017

कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक  सम्पन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। बैठक मंे जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली कार्यों का, राजस्व फौजदारी, स्टाम्प, सीलिंग वादों की समीक्षा, कृषि आवंटन, अम्बेडकर ग्राम योजना से सम्बन्धित राजस्व, भूलेख कम्प्यूटरीकरण व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा, पत्रावलियों एवं खतौनियों का दाखिला, आउट, विभागीय कार्यवाही की समीक्षा, शासन, परिषद, विभिन्न आयोग, तहसील दिवस सन्दर्भों की समीक्षा, लम्बित रिट याचिकाओं की समीक्षा, खाद्य एवं औषधि कार्यों की समीक्षा, मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता बिन्दु की समीक्षा, चकबन्दी वादों आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाओं  को निर्देश दिये हैं कि हमारे जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा नियुक्त की गयी हैं। वह इस माह में किसी भी तिथि में आ सकती हैं। इसलिए सभी लोग अपने-अपने विभागों की कार्य प्रगति शत-प्रतिशत पूर्ण कर लें, यदि किसी विभाग की कार्य प्रगति में कमी पायी जाती है तो वह स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।उन्होंने जी0आई0आर0एस0 की शिकायतों की पेन्डिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि कल 12 बजे तक सभी शिकायतों का निस्तारण कर लें। उन्होंने 132 भू-माफियाआंे की जमीन पर कब्जा करने वालांे को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाते हुए उस जमीन की बैरिकेटिंग करवायें। उन्होंने पाया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कटरा के द्वारा एक एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराने के उपरान्त बैरिकेटिंग अभी तक नहीं करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने एल0वी0सी0 सलीम लिपिक को निर्देश दिये कि इनका जवाब आलेख तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी तहसीलों में राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करायें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्हांेने कहा कि जिस तहसील का कार्य अच्छा होगा उस तहसील को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिको को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 में परिवर्तन लायें। साथ ही नगर मस्ट्रिेट ने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिये कि अपनी तहसील के तहसीलदार से मिलकर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए एक एकड़ जमीन चयनित कर लें। जिससे कूड़ा उस जमीन पर डाला जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकायें, राजस्व कर्मी आदि उपस्थित रहे।

No comments: