तीसरे दिन मिला पटीकरा नहर में कूदी महिला का शव परन्तु दो बच्चों का नहीं लगा कोई सुराग
घिरोर रोड जरारी पुल के पास से किया बरामद मायका पक्ष ने निजी व्यवस्थाये कर की तलाश
फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना के बड़ागाँव स्थित पटिकरा नहर में सोमवार को कूदी एक महिला व् उसके दो बच्चों में से महिला गुगली का पता परिजनों द्वारा जिसमें ख़ास तौर से चचेरे भाई प्रवीन यादव के प्रयासों से जनपद मैनपुरी के घिरोर रोड स्थित जरारी पुल के पास चल गया। आज सुबह महिला का शव नहर से बरामद कर लिया गया। हालांकि पीएसी गोताखोरों ने भी रात भर काफी प्रयास किये। अभी उसके दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। शव मिलते ही परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment