राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन एवं जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी ने मदरसा ऐनुल इल्म महमन्द हद्दफ पहुंचकर फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त के सफल संचालन एवं जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रातः मदरसा ऐनुल इल्म महमन्द हद्दफ पहुंचकर फीता काटकर बूथ का उद्घाटन किया। उन्होंने मदरसे के सभी बच्चों को कीड़े से छुटकारा हेतु एक-एक गोली एलबेन्डाजाॅल की दी। उन्होंने बताया कि कीड़े परजीवी होते हैं जोकि जीवित रहने के लिए मनुष्य की आॅत में रहते हैं। और पोषक तत्वांे को खा जाते हैं जिससे बच्चों में एनीमिया, कुपोषण, थकान, बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी दस्त आते हैं वजन में कमी आ जाती है। उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है। उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से सामान्य ज्ञान की जानकारी भी हासिल की। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत ने इरम खान आॅगनबाड़ी केन्द्र ककरा कला तृतीय पहुंचकर केन्द्र का उद्घाटन किया। और बच्चों को गोलियां खिलाई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज दवा खाने से छूट जायेंगे। उन्हें 17 अगस्त 2017 को मापअप राउण्ड में पुनः एलबेन्डाजाॅल की गोली खिलाई जायेगी। डा0 आर0एस0 वर्मा ने बताया कि जनपद में बच्चों का लक्ष्य लगभग 11 लाख 15 हजार रखा गया है। जिसके लिए समस्त स्कूल, मदरसों, आॅगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में गोलियां और लौजिस्टिक मुहैया करा दी गयी हैं। कृमि संक्रमण के रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण व्यवहार साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर राजेश भटनागर डी0एच0ई0आई0ओ0 द्वारा प्रकाश डाला गया। एन0डी0डी0 क्र्वाडिनेटर श्री नसीम अहमद ने एलबेन्डाजाॅल गोली के महत्व एवं खाने की विधि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मो0 जावेद अख्तर, प्रधानाचार्य एवं उनके समस्त स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा, माता प्रसाद बी0एम0सी0 यूनीसेफ, एवं अब्दुल कलाम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment