उच्च प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण तथा एएनएम सेंटर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया
फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद ग्राम पंचायत डाहिनी में प्राईमरी विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान डाहिनी राहुल यादव एड0 की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि वी.डी.ओ. शिकोहाबाद पी.एन.यादव की उपस्थिति में आज बच्चों को ड्रैस वितरण किया गया तदोपरान्त प्राथमिक विधालय व उच्च प्राथमिक विधालय ए.एन.एम सेन्टर के प्रागंड में वृक्षारोपण किया गया . इस अवसर पर वी.डी.ओ. शिकोहाबाद ने वहां उपस्थित लोगों व बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुये कहा कि खुले में शौच करने बालों को इसके दुष्परिणाम के वारे में लोगों जागरूक करके रोकना होगा. प्रधान डाहिनी ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी तब तक देखभाल करनी चाहिये कि जब तक वह पौधा वृक्ष न बन जाये . इस मोके पर उच्च प्रथमिक विधालय की प्रधान अध्यापिका मिथलेश यादव प्राथमिक विधालय की प्रधान अध्यापिका नाजिया सिद्दकी सहायक अध्यापक वृजेश बाबू रागिनी,आकृति, संगीता शर्मा व अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment