नमकीन की फैक्ट्री में एफएसडीए के सहायक खाद्य आयुक्त ने मारा छापा लिये जाँच के लिए नमूने
आगरा ।।जनपद में स्थित कान्हा एग्रो फ़ूड पीला खार नगला बिहारी थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के नुनीहाई में एक नमकीन की फैक्ट्री में एफएसडीए के विनीत कुमार सहायक खाद्य आयुक्त ने मारा छापा,जिसमे मनको को ताक पर रख कर बनती है नमकीन, चंद रुपयों के लालच में लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है नमकीन के उत्पादन में लिमिट से ज्यादा मात्रा में रंग विरंगे कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच के लिये कई नमूने लिए गुए।
सोन सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment