आलमपुर, कट्टी तहसील निवासियो को मिला अभयदान
भोगनीपुर शाखा कट जाने पर देर रात ही कार्यवाही-बाढ़ के संकट से बचाया
फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से गॉंव आलमपुर कट्टी तहसील सिरसागंज निवासियों को मिला अभयदान, टली बड़ी अनहोनी दुर्घटना| जिलाधिकारी ने जागरूक ग्रामीणों को दिया साधुवाद जिन्होंने समय पर उन्हें सूचित किया, लापरवाही बरते जाने पर नहर विभाग को नोटिस दिया गया।गाँव आलमपुर कट्टी निवासियों की जागरूकता और जिलाधिकारी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप गाँव बाढ़ में डूबने से बचा और बड़ी अनहोनी दुर्घटना टली| जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सीयूजी मोबाइल पर बुधवार-गुरुवार की रात 1 बजे गाँव आलमपुर कट्टी के ग्रामीण द्वारा सूचित किया गया कि नहर की भोगिनिपुर शाखा कट जाने से गाँव में पानी भर रहा और यदि तत्काल कार्यवाही नहीं हुयी तो पूरा गाँव बाढ़ में डूब जाने की आशंका है तथा साथ ही परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सिरसागंज सहित तहसीलदार और आर आई को मौके पर भेजकर तत्काल कार्यवाही किये जाने निर्देश दिए| चुस्त प्रशासन और कुशल नेत्रत्व में रातों रात पांच जे.सी.बी. मशीनों की व्यवस्था की गयी और रात्रि 2 बजे से मिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाये हुए थे| सुबह होने से पहले मिट्टी का बंधा बनाकर पानी रोक दिया गया| इस प्रकार बड़ी अनहोनी दुर्घटना टल गयी नहीं तो पूरा गाव बाढ़ में बह जाने की आशंका थी| निश्चित रूप से यह घटना जिलाधिकारी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से संभव हुयी है| जिलाधिकारी ने उन्हें समय रहते सूचित किये जाने पर ग्रामीणों को साधुवाद दिया है| साथ ही उन्होंने मौके पर कार्य करने वाली टीम की भी प्रशंसा की है| जिलाधिकारी ने उदासीनता बरते जाने पर नगर विभाग की पेट्रोलिंग टीम को लापरवाही बरते जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता
No comments:
Post a Comment