Translate

Thursday, August 3, 2017

एफएसडीए की टीम ने कई नामचीन रेस्टोरेंट में की छापेमारी ,घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना

एफएसडीए की टीम ने कई नामचीन रेस्टोरेंट में की छापेमारी ,घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना

आगरा ।।शहर के नामचीन रेस्टोरेंट बीकानेरवाला में मिली बासी बिरियानी और बासी सब्जियां, एफएसडीए की मण्डलीय टीम ने की कारवाई सहायक खाद्द आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में हुई कारवाई एक्सपायरी के बाइट्स भी मिले, बासी बंद से बनता था बर्गर का बेस, काफी मात्रा में मिले घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना, ब्रांड के नाम पर लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ज हो रहा है और लोगों की जेबों पर डाला जा रहा है डाका।

सोनू सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर (आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: