तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड खुदागंज के परिसर में सम्पन्न हुआ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड खुदागंज के परिसर में सम्पन्न हुआ।मेले का उद्घाटन ब्लाॅक प्रमुख श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार ने फीता काटकर किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। मेले में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होेंने ने स्टाल से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से शासन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि मेले का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के द्वार पर ही मिले, यही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ अधिकारीगण जनता तक पहुँचायें। इस अवसर पर लाला हरिराम इण्टर कालेज, श्रीमहादवे इण्टर कालेज, श्री आदर्श बाल इण्टर कालेज, जैन बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खुदागंज के बच्चों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर नाटक एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से आये हुए आगन्तुकों का मन मोह लिया। उक्त अवसर पर जैन बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के आचार्य त्रिपाठी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर जिला सूचना कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित चित्र, प्रदर्शनी लगाई एवं प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, भाजपा ब्लाॅक संगठन के अनूप सिंह सहित अनेक संख्या में नागरिक उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment