इण्डिया टीम से चयनित हुए उत्तर प्रदेश से चार खिलाड़ियों ने झटके चार पदक
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली 14 अगस्त। 5 वीं वल्र्ड वोवीनाम मार्षल आर्ट चैम्पियनषिप 2017 में इण्डिया टीम से चयनित हुए जनपद के खिलाड़ियो ने झटके 4 पदक साथ ही जिले में एक साथ 4 खिलाड़ियों ने मार्षल आर्ट मे रचा इतिहास यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 5 अगस्त तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे आयेाजित हुई जिसमे जिले से आलोक कुमार ने 6 मैंन इवेन्ट मे सिल्वर मेडल और 3 मैंन इवेन्ट में ब्रान्ज मेडल झटका वहीं फाइटिंग में प्रषान्त सिंह, शुभार्थ साहू ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया और गौरव ओझा का 90 किलो में प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में ओवर आॅल 27 देषों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान वियतनाम, द्वितीय अल्जेरिया व तृतीय स्थान कम्बोडिया ने हासिल किया। प्रतियोगिता का संचालन वोवीनाम एसोषिएस आॅफ इण्डिया के अध्यक्ष मास्टर डा0 विष्णु सहाय जी ने किया। वही पूरे उत्तर प्रदेष में 4 खिलाड़ियों के इण्डिया टीम से पदक हासिल करने पर उत्तर प्रदेष वोवीनाम एसोषिएसन के महासचिव श्री प्रवीण गर्ग ने खिलाड़ियों को अपना आर्षीवाद दिया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियो के रायबरेली आने पर पं0 मोतीलाल नेहरू स्पोटर््स स्टेडियम में उनका सम्मान हाॅकी कोच संतोष कुमार व उपाध्यक्ष श्री अषोक सोनकर व सभी स्टेडियम के खिलाड़ियों ने किया और सभी खिलाड़ियो में खुशी छायी रही। इस मौके पर डा0 राजेष चैधरी, अभिषेक सिंह, आर0के0 शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment