स्वच्छता को कायम रखने में हम सभी को एक दूसरे की जरूरत है - अध्यक्ष जिला पंचायत
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का जनपद को खुले में शौच मुक्त करने हेतु विगत रात्रि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि इस कार्यशाला में जो प्रशिक्षण दिया गया है, इसके अनुसार अपने जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है। खुले में शौच करने से अनेक प्रकार के रोग होते हैं, और स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को कायम रखने में हम सभी को एक दूसरे की जरूरत है तभी हमारा जनपद खुले में शौच मुक्त हो सकता है। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आज इस कार्यशाला का बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि अपने जनपद को 90 दिनों में खुले में शौच मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश में बिजनौर एक ऐसा जनपद है जो आज वह पूरी तरह खुले में शौच मुक्त हो गया है। उसी तरह अपने जनपद को भी बहुत ही जल्द शौच मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी लोग अपना सहयोग जरूर दें। जब एक दूसरे का सहयोग करेंगे और अपनी मानसिकता को बदलेंगे तभी हम इस कार्यक्रम में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि कम से कम 5 गांव खुले में शौच मुक्त कराने हेतु जरूर लें। और मौके पर गांव में जाकर ग्रामवासियों को खुले में शौच करने से क्या-क्या रोग उत्पन्न होते हैं उसकी जानकारी जरूर देें, और शौचालय का प्रयोग करने पर जोर दें। जिससे उनका अपना गांव खुले में शौच मुक्त हो सके। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने कहा कि खुले मंे शौच मुक्त करने हेतु एक विभाग व एक व्यक्ति का काम नहीं है। इस कार्यक्रम में सभी विभाग ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहेगा तभी हमारा जनपद खुले में शौच मुक्त हो सकेगा। टीम के श्री अजय सिन्हा ने खुले में शौच मुक्त करने हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खुले में शौच करने से क्या-क्या रोग होते हैं। इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज आधिकारी, जिला स्तरीय आधिकारी, मा0 विधायकगण एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment