अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग
फ़िरोज़ाबाद।थाना जसराना क्षेत्र बड़ागाँव पटीकरा नहर पुल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के अनुसार उनकी आंखोदेखि पैदल अपने दो बच्चों के साथ जिसमे एक नवजात और एक ढाई साल के है आ रही महिला नहर पुल पर रुक गयी। पहले एक एक कर उसने दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। फिर खुद कूद गयी। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी। मौके पर एसडीएम जसराना और सीओ संग पुलिस बल पहुँच गया। तीनो की तलाश करायी जा रही है फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है।संभावना जताई जा रही है महिला किसी आसपास के गाँव की ही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment