Translate

Monday, August 7, 2017

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

दो बच्चे भी आये चपेट में-अवैध कटिया कनेक्शन के थे पड़े कई विद्युत तार

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश कहीं से लौटकर अपने घर पर जा रहा था। रास्ते में आवास विकास कालोनी के पास ही विद्युत खंभे पर लगा कटिया कनेक्शन का छोटा तार टूटकर बरसात के के कीचड़ में गिर गया। वो व्यक्ति वहां से निकल रहा था तभी उसमे करेंट आ गया और उसकी मौत हो गई और वही पर खड़े दो बच्चे भी चपेट में आ गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: