Translate

Monday, August 7, 2017

ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत

ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना लाइनपार क्षेत्र मेहताब नगर निवासी 45 वर्षीय एक रामढकेली पत्नी हरवीर यादव अपने पति के साथ बाइक पर जसराना के पाढ़म स्थित सिकन्दरपुर निवासी भाई जगत सिंह की कलाई पर राखी बाँधने जा रही थी तभी थाना मटसैना क्षेत्र दबरई रोड पर तेज गति से निकलते ट्रक ने रौंद दिया।उसकी मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: