Translate

Saturday, June 3, 2017

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया

शाहजहाँपुर। शासन के निर्देश के क्रम में माह के प्रथम शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आज विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन उ0प्र0, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया। विनोबा भावे आश्रम बरतारा में हो रहे राष्ट्रीय युवा संगठन उ0प्र0 के 22 वें राष्ट्रीय शिविर में आये अध्यक्ष गांधी शान्ति प्रतिष्ठान दिल्ली के कुमार प्रशान्त, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मुनेन्द्र सिंह राठौर, समाज सेवी रमेश भैया, अनुज गुप्ता आदि ने जिले के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा संगठन ने देश के 12 राज्यों से आये 151 प्रतिनिधियों ने नगर के सदर बाजार, खिरनीबाग, बहादुरगंज, अंटा चैराहा, घंटाघर, रेलवे स्टेशन रोड, लाल इमली चैराहा आदि स्थलों से 4 टीमों द्वारा सफाई अभियान की रैली निकालते हुए भ्रमण कर नगर में सफाई के प्रति जन जागरूकता लाई गयी। शहीद पार्क में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन का जोड़ो - जोड़ो भारत  जोड़ो, का नारा राष्ट्रीय एकता का सूत्र है। देश को विदेशी घुसपैठियों से बचाना है ताकि वह हमारे देश की एकता तथा आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न न कर सकंे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जो सफाई अभियान चलाया गया है आज पूरे देश में सफाई का एक वातावरण बन गया है। हर व्यक्ति और समाज के सभी जिम्मेदार लोग यदि सफाई पर ध्यान देते रहे तो हमारा देश निश्चय ही स्वच्छ देश हो जायेगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि प्लास्टिक के थैले और पन्नियां आदि पर रोक लगवायें तथा सफाई में लगे रहें। जिलाधिकारी ने रमेश भैया सहित दिल्ली से आये कुमार प्रशान्त, सर्व सेवा संघ दिल्ली के अमरनाथ, राजस्थान के सवाई सिंह, मध्य प्रदेश के मनोज त्यागी, बिहार के उपेन्द्र पाल सिंह, गुजरात की प्रेरणा देसाई, दिल्ली की रूपल बहन, उड़ीसा के डा0 विश्वजीत, झारखण्ड के मनोज कुमार, महाराष्ट्र के प्रशान्त रोड़ेकर सहित समस्त अतिथियों का जिले में आने पर स्वागत करते हुए उनके कार्यों की प्रसंशा की। इस अवसर पर कुमार प्रशान्त ने कहा कि गन्दगी हमारे मन में होती है यदि मन को स्वच्छ रखते हुए कार्य किया जाए तो सड़क पर गन्दगी नहीं दिखेगी। मा0 नगर विकास मंत्री उ0प्र0 के प्रतिनिधि अनुज गुप्ता तथा नगर मजिस्ट्रेट ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में हरि प्रकाश वर्मा, डा0 विजय जौहरी, वेद प्रकाश मौर्य, अनुप कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश राठौर, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: